एकात्म मानववाद के पुरोधा थे पं दीनदयाल उपाध्याय : डॉ सी एन गुप्ता

एकात्म मानववाद के पुरोधा थे पं दीनदयाल उपाध्याय : डॉ सी एन गुप्ता

CHHAPRA DESK- पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि, समर्पण दिवस के अवसर पर शहर के दहियावां टोला मोहल्ला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के पुरोधा थे. उन्हें समाज के हर तबके की चिंता थी तथा समाज के निचले पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के विकास की बात वह करते थे.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है. भाजपा के वरिष्ठ नेता रामाकांत सोलंकी ने कहा कि दीनदयाल का जीवन हम सबके लिए मार्गदर्शन का काम करता है. वहीं सिवान के प्रभारी रंजीत सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का समर्पित जीवन था. उन्होंने पूरे समाज को दिशा देने का काम किया.

मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा धर्मेंद्र सिंह, क्रीड़ा प्रकोष्ठ क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री ओबीसी शत्रुघ्न भगत, किसान मोर्चा जिला महामंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, जिला कार्यसमिति सदस्य धीरज कुमार सिंह, किसान मोर्चा जिला मंत्री बलवंत सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, मणि प्रताप सिंह इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading

E-paper