एक्साइज पुलिस ने पीटकर बच्ची का तोड़ा हाथ ; घर में तोड़फोड़ के बाद महिला एवं पुरुषों की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने 3 घंटे तक एनएच जाम कर कर काटा बवाल

एक्साइज पुलिस ने पीटकर बच्ची का तोड़ा हाथ ; घर में तोड़फोड़ के बाद महिला एवं पुरुषों की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने 3 घंटे तक एनएच जाम कर कर काटा बवाल

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला चौक पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन और नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. लोगों का आक्रोश सातवें स्थान पर था. पुरुष और महिलाओं के साथ लड़कियां और बच्चे भी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों का आक्रोश उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों के बर्बरता पूर्वक पुरुष, महिला एवं बच्चियों की पिटाई के खिलाफ था.

उत्पाद विभाग की टीम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेहिया में छापेमारी के दौरान शराब नहीं मिलने पर घरवालों के विरोध करने पर पुरुष के साथ महिलाओं की भी पिटाई कर दी. पिटाई के क्रम में एक लड़की का हाथ टूट गया और कई महिलाएं भी जख्मी हुई. छापेमारी के क्रम में पुलिस वहां से 20 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. फिर क्या था. मेहिया गांव के सभी ग्रामीण महिला और बच्चों के संग नेवाजी टोला चौक पर उतर गए और चौक के चारों तरफ टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया.

इस सूचना के मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन, लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था. जिसके बाद मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. सदर एसडीओ संजय राय के द्वारा आक्रोशित लोगों को घंटों समझाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे और उत्पाद विभाग पुलिस प्रशासन एवं नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर घंटों नारेबाजी करते रहे.

ग्रामीणों की मांग थी कि उत्पाद विभाग द्वारा निर्दोष पकड़े गए 20 लोगों को मुक्त किया जाए. इसके साथ ही मामले की जांच की जाए कि शराब नहीं मिलने के बाद भी घर वालों को क्यों बेरहमी से पीटा गया. घर में सामान क्यों तोड़फोड़ की गई. करीब 3 घंटे तक आपाधापी और हंगामे के बाद नेवाजी टोला चौक को भारी पुलिस बल से चारों तरफ से घेर लिया गया और पुलिस ने जैसे ही हल्का बल प्रयोग किया वहां भगदड़ मच गई. जिसके बाद देर संध्या 7:00 बजे के बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ.

हाथ टूटने के बाद अंजलि ने कहा पुलिस ने उसके घरवालों को भी बेरहमी से पीटा है

नेवाजी टोला चौक पर शहर जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों से बात की गई तो उन लोगों ने अंजली कुमारी का हाथ दिखाते हुए बताया कि पुलिस ने इतनी बेरहमी से पिटाई की इस बच्ची का हाथ टूट गया है. वही अंजली ने बताया कि पुलिस उनके घर में भी शराब तलाश रही थी. घर का सारा सामान फेंकने के बाद विरोध करने पर उसके घरवालों और मां के साथ उसे भी डंडे से पीटा गया है. जिसके कारण उसका बाया हाथ टूट गया है. गंभीर स्थिति में शीघ्र डॉक्टर से दिखाया गया तो हाथ पर फिलहाल क्रेप बैंडेज बांधा गया है.

हलचल न्यूज़ की टीम ने जब आक्रोशित लोगों से बात की तो सभी लोगों ने एक स्वर में यही कहा कि मुफस्सिल थाना भी जानती है कि उनके मेहिया गांव में कहीं शराब नहीं बिकता है. लेकिन दूसरों के बहकावे में आकर एक्साइज विभाग की टीम गांव के हर घर में घुसकर सारा समान फेंकने के बाद खिड़की के शीशे भी तोड़ने लगी और विरोध करने पर महिला एवं बच्चियों को भी डंडे से पीटा. जो कोई वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था उसको और भी बेरहमी से पीटा गया. उत्पाद विभाग के इस बर्बरता पूर्ण रवैए के कारण वे लोग जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

बंदी बनाये गये सभी लोगों को किया गया मुक्त

उत्पाद विभाग के खिलाफ बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार किए गए करीब 2 दर्जन लोगों को मुक्त किया गया. जिसके बाद करीब दो दर्जन लोग उपचार के लिए रात में ही छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका फिलहाल उपचार चल रहा है.

Loading

90
5
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़