एक दिवसीय दौरे पर बिहार के मुख्यमंत्री पहुंचे ज्ञान व मोक्ष की धरती बोधगया

Gaya Desk – गया ज्ञान स्थली बोधगया में पर्यटन के विकास को नया आयाम देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर बोधगया पहुंचे. जहां भगवान बुद्ध की ज्ञान-स्थली में 145 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए विश्व स्तरीय सभी सुविधाओं से लैस महाबोधी सांस्कृतिक केन्द्र का फीता काट कर उद्घाटन किया. इसके पहले गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस एम व वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

वहीं बोधगया में कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्थली ज्ञान भूमि महाबोधि मंदिर में विधवत पूजा अर्चना किया. उस समय बाहरी लोगो का प्रवेश बंद किया गया था. इससे पहले मंदिर को छावनी मे तब्दील कर दिया गया था. चारो तरफ पुलिस बल मुस्तैद थे. मुख्यमंत्री के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, गया के प्रभारी मंत्री सह उधोग मंत्री शहनवाज हुसैन, मंत्री अशोक चौधरी, गया सांसद विजय कुमार मांझी, नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपिस्थत थे. बता दें की इस सांस्कृतिक केंद्र की भव्य सुंदरता देखने लायक थी. इसे देखकर पर्यटको को अपनी ओर आकृष्ट कर रही थी.

इस सांस्कृतिक केन्द्र मे प्रेक्षागृह, मीटिंग रुम, ग्रीनरुम सभी व्यवस्थित रुप से बनाया गया है. इस केन्द्र के अंदर बने ऑडिटोरियम में एक साथ दो हज़ार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ तीन बहुउद्देश्यीय हॉल भी है और चार बड़े अलग से हॉल भी बनाए गए है. यहां राष्ट्रीय एव अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठक एंव कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जा सकता है.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़