CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थानान्तर्गत मुख्य मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर स्थानीय थाना पुलिस ने एक पिकअप वैन की रोककर तलाशी के दौरान उसमें शराब लदा हुआ पाया. जिसके बाद पिकअप वैन जब्त कर थाना लाया गया. उस दौरान पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के दुबहर थाना क्षेत्र के दुबहर गांव निवासी त्रिभुवन पटेल का पुत्र केस्यनिसाधू पटेल बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के बाद सारण पुलिस द्वारा लगातार शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना पुलिस ने शराब लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है. जिसके साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त पिकअप वैन से कुल 578.88 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या – 248/23 मधनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर शराब कारोबार में संलिप्त शराब कारोबारी को जेल भेजा गया है.