एक युवक की संदेहास्पद मौ’त ; परिजनों ने लगाया ह’त्या का आरोप

एक युवक की संदेहास्पद मौ’त ; परिजनों ने लगाया ह’त्या का आरोप

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत महमदा गांव स्थित खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी सतीश सिंह के 26 वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार सिंह के रूप में ही गई. समाचार प्रेषण तक उस युवक के मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.

सूचना के बाद परिजन रोते-पीटते खेत में पहुंचे और इस घटना की सूचना गड़खा थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों के अनुसार वह बीती रात्रि घर से बाहर गया था. फोन कर उसने बताया था कि वह बाहर से भोजन अर लौटेगा, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा.

आज अल सुबह खेत में गया था. जिसके बाद वापस नहीं लौटा. कुछ घंटे बाद उन्हें सूचना मिली की दिवाकर का शव खेत में पड़ा हुआ है. मृतक के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं थे. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. इस मामले में गड़खा थाना पुलिस का कहना है कि मौत संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा.

परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप पर भी पुलिस जांच कर रही है. शीध्र ही इसका उद्भेदन किया जाएगा. वैसे विश्वसनीय सूत्रों की माने तो उस युवक की मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है. जो कि जांच का विषय है. अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़