CHHAPRA DESK – सारण के प्रसिद्ध मां सायंस इंस्टिट्यूट संचालक सह शिक्षक मनोज कुमार संकल्प को मेलोड्रामा वेलफेयर सोसाइटी, नई दिल्ली के द्वारा समाज के प्रति उनके विशेष योगदान को लेकर सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें बिहार के कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय के हाथों दिया गया है. छपरा में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया है.
बता दें कि जिले में गणित विषय के शिक्षा की बात हो तो सबसे ऊपर मनोज कुमार संकल्प का नाम आता है और हर बच्चा गणित विषय उनसे ही पढ़ना चाहता है. उनके कोचिंग के अधिकांश बच्चे 90 प्लस मार्क्स हासिल करते हैं. कोचिंग से बेहतर प्रदर्शन करने वाले अनेक छात्रों को उनके द्वारा 1000 से लेकर ₹11000 तक का नकद पुरस्कार भी दिया जाता है.
सम्मानित किए जाने के बाद उन्होंने बताया कि उनका ध्येय है कि छपरा को ही कोटा बनाया जाए ताकि छपरा के छात्रों का डंका पूरे देश में बजे. बता दें कि मां सायंस इंस्टिट्यूट की तनु कुमारी ने इस बार बिहार बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा में गणित में सर्वाधिक 97 अंक हासिल कर बिहार में पांचवा स्थान हासिल किया है. जबकि इस कोचिंग के 3 दर्जन सज अधिक बच्चों ने गणित विषय में डिस्टिंक्शन प्राप्त किया है.