एटीएम तोड़कर चोरी करने के दौरान एक चोर को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा

एटीएम तोड़कर चोरी करने के दौरान एक चोर को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा

SIWAN DESK – सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने के प्रयास में एक चोर को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से पुलिस ने पेचकस, हथौड़ा व चोरी में प्रयोग अन्य उपकरण भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवक सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादाकला निवासी दिपक राम बताया गया है.

इस मामले में सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पेचकस, हथौड़ा के साथ एटीएम तोड़कर चोरी करने की नीयत से घुसे एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दीपक राम के पास से लोहे का एक पेचकस, एक हथौड़ा, बिजली का तार एवं एटीएम कार्ड बरामद हुआ है.पूछताछ में दीपक राम ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ एटीएम तोड़कर रुपये निकालने के लिए एटीएम में घुसा था. उस दौरान उसके अन्य सभी बाहर निगरानी कर रहे थे.

तभी पुलिस को देखकर सभी फरार हो गए और वह एटीएम के केबिन में अंदर होने के कारण उसमें फंसे रह गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस्लाम लैंग्वेज किसने बताया कि गिरफ्तार कर की निशानदेही पर उक्त चोरी का प्रयास के मामले में शामिल अन्य चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

44
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़