एटीएम बाबा के नाम से कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह सरगना बुलबुल मिश्रा को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने छपरा से किया गिरफ्तार पत्नी फरार

एटीएम बाबा के नाम से कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह सरगना बुलबुल मिश्रा को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने छपरा से किया गिरफ्तार पत्नी फरार

CHHAPRA DESK – लंबे समय तक चले पुलिस और चोर की आंख मिचौनी के बाद अंतरराज्यीय गिरोह सरगना कुख्यात एटीएम बाबा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ सुधीर मिश्रा को लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम ने छपरा पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मोहब्बत परसा गांव से ही हुई है. जबकि उसकी पत्नी मुखिया रेखा मिश्रा फरार है. उनके गिरोह के चार अपराधियों को लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच के द्वारा पिछले महीने ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

एटीएम बाबा और उनकी पत्नी मुखिया रेखा मिश्रा छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मोहब्बत परसा गांव की निवासी हैं, जहां की वर्तमान मुखिया रेखा मिश्रा है. विदित हो कि बीते महीने एटीएम बाबा की टीम के द्वारा लखनऊ के गोल्फ सिटी स्थित एटीएम काटकर लाखों रुपए उड़ा लिए गए थे. जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके गिरोह के चार अपराधियों की गिरफ्तारी लखनऊ पुलिस के द्वारा की गई थी.

लखनऊ क्राइम ब्रांच व थाना सुशान्त गोल्फ सिटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों अपराधी छपरा जिले के रहने वाले हैं. जिसमें जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा गांव निवासी नीरज मिश्रा, राघवपुर गांव निवासी राज तिवारी, कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लीटर एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह गांव निवासी कुमार भास्कर ओझा शामिल हैं.

जिनके पास से 9,13,500/- रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया, 01 अदद दो पहिया वाहन व अन्य सामग्री बरामद किया गया है. जबकि उस मामले में उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच की टीम अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश बनाए हुए थी. उसी क्रम में बीती देर रात्रि एटीएम बाबा की गिरफ्तारी छपरा से की गई है.

जबकि उक्त मामले में चार नामजद अभियुक्त फरार हैं. जिनमें उसकी पत्नी जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मोहब्बत परसा की मुखिया रेखा मिश्रा, जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकट छपरा गांव निवासी भीम सिंह, लखनऊ के संत कबीर निवासी विजय पाण्डेय उर्फ सर्वेश पाण्डेय तथा देवेश पाण्डेय शामिल हैं.

Loading

74
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़