एटीएम से निकले ₹500 और एचडीएफसी बैंक से कटे ₹10000 ; शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की थाने में शिकायत

एटीएम से निकले ₹500 और एचडीएफसी बैंक से कटे ₹10000 ; शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की थाने में शिकायत

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के काशी बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ एक महिला ने भगवान बाजार थाना में धोखाधड़ी की शिकायत की है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पीड़ित महिला छपरा जिला के नरपलिया निवासी सीता देवी ने भगवान बाजार थाना में दिए गए अपने आवेदन में बताया है कि वह अपने पुत्र सौरभ के साथ विगत 15 अक्टूबर को शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से ₹10000 निकासी के लिए गई थी.

जहां एटीएम मशीन में कार्ड स्वैप कर पिन डाला गया लेकिन एटीएम से सिर्फ ₹500 ही निकले. जबकि, उन्हें मैसेज आया कि उनके खाते से ₹10000 रुपए निकल चुके हैं. जिसके बाद पहले वह महिला स्टेट बैंक शाखा पहुंची जहां उसे बताया गया कि स्टेट बैंक के खाते से ₹10000 निकल चुके हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी उन्हें एचडीएफसी बैंक से ही हो सकेगी.

जिसके बाद वह महिला काशी बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंची जहां उसे आश्वासन दिया गया कि 3 दिन में उसके रुपये वापस आ जाएंगे. जबकि 3 दिन तो क्या 60 दिन गुजर गए और उसके खाते में रुपए वापस नहीं आए. जिसके बाद उस महिला ने भगवान बाजार थाना में एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है. वही महिला के दिया गया आवेदन पर पुलिस छानबीन में जुटी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़