एडीजी सेंट्रल जोन वितुल कुमार ने सीआरपीएफ एवं कोबरा कैंप पहुंचकर उनका हौसला अफजाई करते हुए उनके कार्यों की सराहना की

GAYA DESK – केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के अतिरिक्त अतिरिक्त महानिदेशक सेंट्रल जोन वितुल कुमार (भाoपुoसे०) ने 47 वाहिनी के लंगुराही कैम्प (फोरवर्ड ओपरेटिग वेस) और 205 कोबरा वाहिनी के पंचरूखिया कैम्प (फोरवर्ड ओपरेटिग वेस) का दौरा किया. इस दौरें मे उनके साथ सीआरपीएफ बिहार सेक्टर आईजी सीमा ढौंडिया, उप महानिरीक्षक टैक गया सीआरपीएफ विमल कुमार बिष्ट, 205 कोबरा कमांडेंट कैलाश, 47 सीआरपीएफ के कमांडेंट जियायू सिंग, 159 सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक एवं अन्य उच्च अधिकारी भी शामिल हुए.

जहां उन्होनें अर्द्धसैनिक बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. वितुल कुमार ने वहां तैनात अधिकारियों और जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन के दौरान बातचीत की. वहीं उन्होंने उनकी समस्या भी सुनी और नक्सल मुक्त छकरबंधा क्षेत्र सुनिश्चित करने में उनके प्रयासों की सराहना की. उन्होनें कहा कि 205 कोबरा
वाहिनी ने प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, पंचरूखिया कैम्प का निर्माण करने में बहुत साहस और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है. छकरबंधा के आसपास के क्षेत्रों में शांति स्थापित कर एक उदाहरण स्थापित किया है. जिसका सारा श्रेय अधिकारियों और जवानों को जाता है. उन्होनें सैनिकों के ऊंचा मनोबल को देखते हुए उनकी प्रशंसा की और उसी उत्साह और जोश के साथ काम जारी रखने के लिए सभी जवानों को प्रेरित किया.
साभार : धीरज गुप्ता

Loading

Uncategorized