CHHAPRA DESK – एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनखड़ के नामांकन में महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल प्रस्तावक बने हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य तीन सांसदों की मौजूदगी में नामांकन का पर्चा भरा गया. सांसद सिग्रीवाल ने दिल्ली से मोबाईल पर बताया कि यह गौरवपूर्ण क्षण है.
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र को इस लायक समझा गया. श्री सिग्रीवाल ने कहा कि श्री धनखड़ को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने पर पीएम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं. किसान पुत्र धनखड़ जिस प्रकार अनेक आर्थिक और समाजिक चुनौतियों का सामना करते हुए आज यहां तक पहुंचे हैं. वह सभी के लिए प्रेरणीय है.
साथ ही सदन की संवैधानिक प्रक्रिया में उनके व्यापक व लंबे प्रशासनिक अनुभव का देश को बहुत लाभ मिलेगा. श्री सिग्रीवाल के साथ बेतिया के सांसद एवं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी थे.