एफएफआई लाडली विंग ने पल्स पोलियो अभियान के साथ सात दिवसीय लाडली सप्ताह का किया शुभारंभ

Chhapra Desk – युवाओं की सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की एफएफआई लाडली विंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लाडली सप्ताह का शुभारंभ शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर पल्स पोलियो अभियान चलाकर किया गया. एफ एफ आई लाडली विंग की संयोजिका रचना पर्वत ने लाडली सप्ताह के बारे में संपूर्ण विवरण दी और कहा कि दवा की दो बूंद बच्चों को पोलियो से बचाएगी. नवजात शिशुओं में विकलांगता होने के प्रमुख लक्षणों में से एक हैं पोलियो.

जिससे ग्रसित होने पर शिशु उम्रभर के लिए लाचार हो जाता है. अत: यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने और समुदाय के पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं तथा इस अभियान को सफल बनाएं. मौके पर हास्य कवि सत्येन्द्र दूरदर्शी ने लाडली विंग की सदस्यों के कार्यों की सराहना की, मौके पर आईजी अवार्डी ममता कुमारी, मनिषा कुमारी,वीणा कुमारी समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Loading

E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़