एमडीएम के डीपीओ की गाड़ी से शराब बरामद ; चार लोग गिरफ्तार

एमडीएम के डीपीओ की गाड़ी से शराब बरामद ; चार लोग गिरफ्तार

SAHARSA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. शराब की खेप कभी एंबुलेंस से तो कभी टैंकर से तो कभी गैस सिलेंडर भी बरामद हो रही है. आश्चर्य तो है कि पुलिस वालों के क्वार्टर से भी शराब बरामद हो रही है. लेकिन ताजा मामला सरकारी अधिकारी के गाड़ी से भी शराब बरामदगी का है. मामला बिहार के सहरसा जिले का है.

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र स्थित विक्रमशिला सेतु पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही एक बोलेरो और एक स्कॉर्पियो समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब की खेप ले जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी एमडीएम के डीपीओ कुमार रत्नेश की बताई जा रही है. गाड़ी के आगे लाल रंग की प्लेट डीपीओ एमडीएम सहरसा लिखा हुआ है.

अब पुलिस के लिए बड़ा सवाल यह है कि क्या शराब की तस्करी में डीपीओ की भी संलिप्ता है या डीपीओ की जानकारी के बिना उसकी गाड़ी से शराब ढोया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि झारखंड के गोड्डा से शराब की खेप को सहरसा लेकर जाना था. जहां अलग-अलग जगहों पर इसकी डिलीवरी होनी थी. वहीं पुलिस ने बताया की एक बोलेरो गाड़ी में कई कार्टन अंग्रेजी शराब भरकर ले जाया जा रहा था. किसी ने गुप्त सूचना दी की शिक्षा विभाग के अधिकारी की गाड़ी से शराब झारखंड से सहरसा जा रही है.


सूचना मिलते ही पुलिस ने विक्रमशिला सेतु के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में एक वाइट कलर की स्कॉर्पियो जिसके आगे डीपीओ एमडीएम सहरसा लिखा हुआ था आयी तो पुलिस ने उसे रोका. उसी गाड़ी के ठीक पीछे एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी भी थी. पुलिस ने जब गाड़ी की चेकिंग की बात की तो ड्राइवर ने बताया कि पीछे सहरसा के डीपीओ बैठे हुए हैं. बावजूद इसके पुलिस ने स्कार्पियो की जांच की. जिसमें पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी से 4 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया.

वहीं स्कार्पियो गाड़ी के ठीक पीछे बोलेरो चालक गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश करने लगा. गाड़ी लेकर भागने के दौरान वहां चेकिंग कर रहे एक एएसआई को चोट भी आई. भागने की नाकाम कोशिश करने के दौरान पुलिस ने बोलेरो चालक को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. पुलिस ने बोलेरो से लगभग दो दर्जन शराब का कार्टन बरामद किया.

 


वहीं गाड़ी में सवार तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि डीपीओ ने गाड़ी भाड़े पर ले रखी थी. डीपीओ के नाम पर शराब तस्कर इस गाड़ी से शराब की तस्करी कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में सहरसा के रहने वाले हर्ष आनंद, नीरज कुमार, देवराज और राहुल कुमार है. राहुल डीपीओ का ड्राइवर है. बरारी पुलिस सभी गिरफ्तार शराब तस्करों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है.

Loading

77
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़