CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा में एसआईटी के दरोगा मिथलेश साह एवं सिपाही फारुख की हत्या में संलिप्त कुख्यात अपराधी बिट्टू को उसके 4 गुर्गों के साथ सरण पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. जिसके खिलाफ एक दर्जन हत्या, लूट एवं डकैती के कांड दर्ज है. कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जिले के मोस्ट वांटेड वांछित 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी बिट्टू कुमार सिंह को अपराध की योजन बनाते हुए अन्य चार सहयोगियों के साथ अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है.
जिला का मोस्ट वांटेड जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी बिट्टू कुमार सिंह वर्षो से हत्या लूट एवं डकैती के कांडों में फरार चल रहा था. सारण एसआईटी के दरोगा मिथलेश साह एवं सिपाही फारुख के हत्या सहित इस जिले के दर्जनों हत्या, लूटपाट एवं डकैती के कांडो में वर्षों से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी हेतु जिला के एसआईटी टीम को जिम्मा देते हुए निरंतर छापेमारी किया जा रहा था.
एसआईटी टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिट्टू कुमार सिंह उजले रंग की स्कार्पियों से अपराध को अंजाम देने के लिए गड़खा थाना क्षेत्र में अन्य चार अपराध कर्मियों के साथ इक्कठा हुआ है. इस सूचना के बाद एसआईटी द्वारा प्रभारी थाना गड़खा के साथ संयुक्त छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. इस दौरान बिट्टू कुमार सिंह सहित चार अपराधी हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किये गये. उसके साथ गिरफ्तार अन्य चार अपराधियों में जलालपुर थान क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, मनीष कुमार सिंह, एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी सौरव कुमार उर्फ शुभम शामिल है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, 06 मोबाइल सेट, एक स्कार्पियो एवं एक डोंगल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि बिटटू कुमार सिंह हत्या, लूट, डकैती एवं कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के साथ एटीएम फ्रॉड गिरोह का भी सरगना है. उसका अपराधिक इतिहास सारण जिला त सीमावर्ती जिले एवं सीमावती राज्य उत्तर प्रदेश में भी खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों से पूछ-ताछ जारी है.