एसडीएस कॉलेज के किरानी सह डेयरी व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

एसडीएस कॉलेज के किरानी सह डेयरी व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत नेवाजी टोला में बीती देर रात्रि बदमाशों ने एसडीएस कॉलेज के किरानी सह डेयरी व्यवसायी को गोली मार दिया. जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. फिलहाल उसका उपचार पटना एम्स में चल रहा है. जख्मी युवक जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत नेवाजी टोला निवासी त्रिभुवन सिंह का 28 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार सिंह बताया गया है.

घटना के संबंध में जख्मी युवक के परिवार वालों ने बताया कि वह छपरा शहर के कटरा मोहल्ला स्थित एसडीएस कॉलेज में क्लर्क का काम करता है. इसके साथ ही वह डेयरी का व्यवसाय भी करता है. बीती रात्रि डेयरी वैन को बहुरिया कोठी के समीप खड़ी कर पैदल अपने घर जा रहा था. वह शहर के निचली सड़क से जैसे ही नेवाजी टोला अपने घर के समीप पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए एक बदमाश ने उसके कनपटी के पास पिस्टल सटाकर फायर कर दिया. जिसके बाद वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गया. इतनी देर में वह बदमाश भाग निकला.

जिसे भागते हुए कुछ महिलाओं ने देखा है. लेकिन वह गमछा से अपना मुंह बंधे हुए था. गोली की आवाज सुनकर आसपास के घर से लोग निकले और सड़क पर तड़प रहे धीरज को उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं परिजन भी पीछे-पीछे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही जख्मी के पिता त्रिभुवन सिंह ने हलचल न्यूज को बताया कि उनके द्वारा अपने पुत्र धीरज का उपचार पटना एम्स में कराया जा रहा है.

स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन अभी तक पूरी तरह होश नहीं आया है. उन्होंने बताया कि बदमाश के द्वारा उसके पुत्र धीरज के कनपटी पर गोली मारी गई थी, लेकिन गोली कान और गर्दन को चीरती हुई निकल चुकी है. बदमाश गमछा से बंधे हुए था. इस मामले में उनके द्वारा रिविलगंज थाना को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुत्र के होश आने के बाद उसके द्वारा बयान दर्ज कराया जाएगा.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़