CHHAPRA DESK – सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर एसपी डॉ गौरव मंडला के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज उनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दिघवारा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया है. इस विषय में विशेष जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि SDPO सोनपुर के प्रतिवेदन में दिघवारा थानाध्यक्ष पर कर्तव्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया था.
आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में दिघवारा थानाध्यक्ष पुअनि राजेश कुमार को लाईन हाजिर किया गया है. वहीं रसूलपुर थाना में पदस्थापित पुअनि विजय कुमार यादव के विरुद्ध एक Audio प्राप्त हुआ, जिसमे उनके द्वारा एक महिला से जमीनी विवाद में पैसे की मांग की जा रही होनी प्रतीत होती है. Audio की प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में पु०अ०नि० विजय कुमार यादव, रसूलपुर थाना को निलंचित किया गया है.