CHHAPRA DESK – सारण जिले में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा से बैंक कर्मी की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है कि बैंक में ग्राहक को कैसे बोतल से मारा जा रहा है. हालांकि यह मामला थाना तक पहुंच चुका है और फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद उस बैंक कर्मी को सस्पेंड भी किया गया है. मामला जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा की है. जहां ग्राहक के साथ काउंटर पर तैनात बैंक कर्मी ने ग्राहक से गाली-गलौज करने के बाद उसकी पिटाई भी कर दी है.
इस मामले में पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी दशरथ राम के पुत्र मंतोष कुमार ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर शाखा में अपने खाते का पासबुक लेने के लिए गया था. वह बैंक के काउंटर 1 पर खड़ा था. जब उनका नम्बर आया तो बैंक कर्मी ने बोला कि पहले इंश्योरेंस करवा लो. उसके बाद उसके द्वारा इंश्योरेंस भी करवा लिया गया, लेकिन बैंककर्मी के द्वारा उसे पासबुक के लिए दूसरे दिन आने को कहा गया.
जिसके बाद बैंक कर्मी के साथ ग्राहक की बहस हो गई और उस दौरान बैंक कर्मी ने पानी भरा बोतल उठा कर उसके सिर पर प्रहार कर दिया. जिसके बाद बैंक में हंगामा को ले शाखा प्रबंधक के पहुंचने पर उसे बचाया गया. इस मामले में पीड़ित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज करा मशरक थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वही इस मामले में पीड़ित के थाने पहुंचने और पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद के बाद उक्त बैंक कर्मी को निलंबित किया गया है.