ऑक्सीजन नहीं मिलने से दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत के बाद बवाल ; स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक के साथ मारपीट

ऑक्सीजन नहीं मिलने से दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत के बाद बवाल ; स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक के साथ मारपीट

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण मौत के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने पानापुर पीएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मारपीट की. वहीं चिकित्सक और ग्रामीणों के बीच तनाव के कारण मृत युवक का शव लगभग दो घंटे तक अस्पताल में पड़ा रहा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर-सतजोड़ा एसएच पर तीन युवक सतजोड़ा बाजार जा रहे थे. उसी दौरान मध्य विद्यालय सतजोड़ा के सामने शनिचरा मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जहां गंभीर रूप से जख्मी रसौली पश्चिम टोला निवासी श्याम बिहारी सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार उर्फ भीम को पीएचसी में ऑक्सीजन नहीं मिला.

जिसके कारण उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद ग्रामीण पीएचसी प्रभारी डॉ कुमार गौरव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. जिसके बाद बहुत बात बढ़ गई और पीएचसी प्रभारी के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट भी की गई है. वहीं अस्पताल में युवक की मौत की सूचना के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलने पर मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार, डीएसपी नरेश पासवान, बीडीओ राकेश रौशन, सीओ रणधीर प्रसाद पहुंचे. एसडीओ-डीएसपी ने पीएचसी प्रभारी डॉकुमार गौरव से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली. वही मृत युवक के परिवार वाले अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़