ऑटो एजेंसी मालिक को बाइक सावर अपराधियों में मा’री गो’ली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

ऑटो एजेंसी मालिक को बाइक सावर अपराधियों में मा’री गो’ली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खिड़िकिया पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने इलेट्रिक ऑटो एजेंसी मालिक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. गोली लगने पर एजेंसी मालिक जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में एजेंसी मालिक को उसके साथी ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया. गोली लगने से जख्मी एजेंसी मालिक गड़खा थाना क्षेत्र के नारायण पुर झारी टोला पीठा घाट निवासी अवधेश राय का 24 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार बताया जाता है.

घायल युवक को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इस घटना के संबंध में जख्मी एजेंसी मालिक ने बताया कि एजेंसी बंद कर वह अपने एक स्टाप के साथ बाइक से परसा सुतिहार पथ से घर जा रहा था. तभी उसके बाइक के आगे एक बाइक पर सवार तीन लोग तेजी से पहुंचे और पीछे से बाइक सवार एक अपराधी ने पीछे मुड़ कर गोली चला दिया. अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली उसके हथेली में लगी और वह जख्मी हो गया.

इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तेजी से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना पर परसा तथा डेरनी पुलिस परसा अस्पताल पहुंच जख्मी एजेंसी मालिक से घटना की जानकारी लिया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में यह जुटी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

Loading

33
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़