ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व टोकन सिस्टम का सदर अस्पताल के ओपीडी में किया गया ट्रायल – अब इमरजेंसी वार्ड और टीकाकरण काउंटर की बारी

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व टोकन सिस्टम का सदर अस्पताल के ओपीडी में किया गया ट्रायल – अब इमरजेंसी वार्ड और टीकाकरण काउंटर की बारी

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कार्य का ओपीडी में ट्रायल किया गया. इसके बाद अब सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और प्रतिरक्षण कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ट्रायल किया जाएगा. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर इस सिस्टम को लागू करने की प्रक्रिया छपरा सदर अस्पताल में एक पखवाड़े पहले प्रारंभ कर दी गई थी. जिसको लेकर सदर अस्पताल एवं जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के निबंध कर्मियों को ट्रेनिंग दिया गया था.

फिलहाल प्रशिक्षण देने वाली कंपनी के कुछ ट्रेनर सदर अस्पताल में इस ऑनलाइन प्रक्रिया को लागू करने में लगे हुए हैं. जिनके द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा काउंटर एवं चिकित्सक कक्ष में सिस्टम को ऑनलाइन के अनुरूप बनाया जा रहा है. वही चिकित्सक कक्ष में एक ऑपरेटर मौजूद रहेगा, जो कि मरीज के टोकन सिस्टम पर उसके डिटेल को दर्शाएगा और चिकित्सक द्वारा लिखे गए दवा को उस पर अंकित करेगा.

घर बैठे मरीज भी कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सदर अस्पताल में टोकन सिस्टम लागू होने के बाद अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज घर बैठे अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर टोकन प्राप्त कर सकेंगे. जिसके बाद में टोकन लेकरसदर अस्पताल पहुंचेंगे, जहां चिकित्सक कक्ष में इस टोकन के आधार पर उनका उपचार और दवाएं लिखी जाएगी. वही जो मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं होंगे,

वह सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना टोकन प्राप्त कर सकेंगे. उस टोकन को लेकर वे संबंधित विभाग में जाएंगे, जहां मौजूद नर्स एवं कंपाउंडर को टोकन दिए जाने के बाद उनके द्वारा मरीज का हिस्ट्री पूछ कर कम्प्यूटर में अंकित किया जाएगा और तब उन्हें डॉक्टर के पास भेजा जाएगा. जहां, डॉक्टर के द्वारा उनके टोकन नंबर से कंप्यूटर पर उनका फाइल ओपन कर वहां उपचार के लिए दवाई एवं जांच अंकित किया जाएगा.

जिसके बाद वह टोकन को लेकर पुन: आवश्यकता अनुसार जांच केंद्र, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड या अन्य वार्डो से होकर दवा वितरण काउंटर पर पहुंचेगे. जहां, उसे एक साथ जांच से संबंधित रिपोर्ट के साथ पर्ची और दवा उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे कि उन्हें पता चल सकेगा की उनका उपचार और जांच क्या है और कौन-कौन सी दवाई उन्हें लिखी गई है.

Loading

71
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़