ओपीडी में चिकित्सकों की अनुपस्थिति को ले मरीज के परिजनों ने किया हंगामा ; कहा रोज का यही हाल है

ओपीडी में चिकित्सकों की अनुपस्थिति को ले मरीज के परिजनों ने किया हंगामा ; कहा रोज का यही हाल है

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में दूसरी पाली में चिकित्सकों की अनुपस्थिति को ले मरीज के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद वहां पहुंचे और उन लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. वही हो-हंगामे को लेकर छपरा सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा कुछ बच्चों और मरीजों का उपचार किया गया.

वहीं मरीज के परिजनों का आरोप था कि वह लोग दूर-दूर से बच्चे और मरीज को लेकर पहुंचे हुए हैं, लेकिन बच्चा वार्ड व महिला वार्ड सहित कई वार्ड में दूसरे शिफ्ट में कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं है. वही जब लोग एक अन्य चिकित्सक के पास पहुंचे तो वहां पहले से काफी भीड़ लगी हुई थी. जहां काफी भीड़ के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. कुछ परिजनों का आरोप था कि वे लोग शाम में जब भी उपचार के लिए अस्पताल के ओपीडी पहुंचते हैं तो वहां शायद ही डॉक्टर से भेंट हो पाता है.

दो शिफ्टों में चल रहा ओपीडी

बता दें कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयास के तहत छपरा सदर अस्पताल की ओपीडी को 2 शिफ्टों में चलाया जा रहा है. जिसमें प्रथम शिफ्ट प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलता है तथा दूसरा शिफ्ट संध्या 4:00 बजे से 6:00 बजे तक चलता है. अगर ओपीडी के प्रथम शिफ्ट की बात करें तो कोई भी चिकित्सक 10:00 के बाद ही ओपीडी में पहुंचते हैं. जबकि दूसरे शिफ्ट में कोई गारंटी नहीं रहती है कि कौन चिकित्सक ड्यूटी पर होंगे.

 

वार्ड के बाहर चिकित्सक का फोटो व मोबाइल नंबर हो रहा डिस्प्ले

छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी सहित सभी वार्डों में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं समस्या के समाधान को लेकर सभी वार्ड के बाहर चिकित्सकों का फोटो और मोबाइल नंबर डिस्प्ले किया गया है. जिसके बाद मरीज ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक हो सीधे फोन भी कर रहे हैं, तो चिकित्सकों के द्वारा अस्पताल में होना बताया जा रहा है. जबकि, वे संबंधित वार्ड में उपस्थित नहीं रहते हैं.

प्रभारी सिविल सर्जन ने क्या कहा

इस अवसर पर पूछे जाने पर प्रभारी सिविल सर्जन सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर चंदेश्वर सिंह ने बताया कि उपचार के लिए ओपीडी पहुंचे मरीज के परिजनों के द्वारा हंगामा किया गया लेकिन डॉक्टर ड्यूटी पर थे. उस समय वह वार्ड से कहीं गए हुए थे.

Loading

87
Crime E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़