ओमिक्रोन से सुरक्षित रहने के लिए दोनों डोज लें और मास्क लगावें जिला वासी : गया जिलाधिकारी

Gaya Desk- गया में आज कोविड-19 टीकाकरण के तहत द्वितीय खुराक के ज्यादा से ज्यादा वृद्धि लाने एवं टीका लेने हेतु लोगों को आकर्षित को कोविड 19 टीकाकरण के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से टीका लेने वाले लाभार्थियों को जिला स्वास्थ्य समिति, गया एवं केयर इंडिया द्वारा पुरस्कृत किया गया है. पिछले 27 नवंबर से 03 दिसम्बर के पहले सप्ताह में दूसरे डोज के टीका लेने वाले लाभार्थियों के लिए आज लकी ड्रा के लिए जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह के द्वारा लॉटरी का शुभारंभ किया गया है इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दूसरे डोज लेने वाले लाभार्थियों को प्रत्येक सप्ताह 31 दिसम्बर तक लॉटरी के माध्यम से लकी ड्रा निकाला जाएगा एवं गया जिला के प्रति प्रखंड एक व्यक्ति को बंपर पुरस्कार और अन्य व्यक्तियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा. इन पुरस्कारों में मिक्सर, कुकिंग गैस, ब्लैंकेट एवं अन्य घरेलू सामान शामिल है.

आगे इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया है कि लोग अपने निर्धारित समय पर कोविड-19 का दूसरा डोज अवश्य लें और इनाम के भागीदार भी बने,आगे जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों डोज लेने से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से सुरक्षित रखने हेतु दोनों टीका लेना तथा मास्क लगाना बहुत ही जरुरी है.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

E-paper Health