कटिहार में थाने के ड्राइवर के पद पर कार्य करने वाले ड्राइवर के परिवार की देखते बनी गुंडागर्दी ; पुलिसिया रसूख का इस्तेमाल कर सड़क पर की तलवारबाजी

कटिहार में थाने के ड्राइवर के पद पर कार्य करने वाले ड्राइवर के परिवार की देखते बनी गुंडागर्दी ; पुलिसिया रसूख का इस्तेमाल कर सड़क पर की तलवारबाजी

BIHAR DESK – बिहार के कटिहार के ललियाही मोहल्ले में घंटों दबंगई और दहशत का नंगा नाच चलता रहा पर पुलिस नही आई. आरोप है कि स्थानीय सहायक थाना पुलिस को सड़क पर हो रहे इस नंगा नाच के बारे में बताया गया पर पुलिस नही आई. कटिहार के ललियाही मोहल्ले में सड़क पर धारदार हथियार से दहशत फैलाता हुआ ये शख्स कटिहार के सहायक थाना में कार्यरत ड्राइवर का बेटा है.

जिसका मोहल्ले में ही रहने वाले उसके पड़ोसी से विवाद हो गया. सहायक थाना में ड्राइवर का काम करने वाले व्यक्ति इब्राहिम जिसके हाथ मे ईंट है ने अपने बेटे के साथ पड़ोसी की जम कर पिटाई कर दी. इस वारदात में उसका पड़ोसी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पीड़ित के अस्पताल से लौटने के बाद थाना में कार्यरत ड्राइवर का बेटा इस विवाद को सड़क पर निपटाने के लिए घर से तलवार लेकर मोहल्ले में घंटों उसे भांजते रहा और डर और दहशत फैलाता रहा. पर पुलिस ने इसपर अब तक कोई करवाई नही की है.

पुलिस थाने में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत एक व्यक्ति और उसका पूरा परिवार कानून की सारे राह धज्जियां उठता रहा और पुलिस ने इलाके में डर और दहशत फैलाने वाले के खिला़फ करवाई नही की है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. अब देखना यह है कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़