CHHAPRA DESK – छपरा में करंट लगने से दंपति की मौत सोये अवस्था में ही हो गई. मृत दंपति गड़खा थाना क्षेत्र के टहल टोला जिल्काबाद निवासी स्वर्गीय रविंद्र राय का इकलौता पुत्र 30 वर्षीय रंजीत कुमार एवं उसकी 27 वर्षीय पत्नी सुनीता कुमारी बताए गए हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति-पत्नी दोनों बीती रात्रि घर में फोल्डिंग पलंग के समीप टेबल फैन लगाकर एक साथ सोए हुए थे. तभी अचानक पंखा गिर गया और टूट कर गिरे तार की चपेट में पति पत्नी दोनों आ गए.
जिसके कारण करंट लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि रंजीत को छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. इस घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मृतक के बड़का बाबा विशेश्वर राय उर्फ बहारन राय ने बताया कि रात्रि में करंट लगने से रंजीत और उसकी पत्नी की मौत हुई है.