CHHAPRA DESK – छपरा शहर में घर के बाहर खेल रही है एक बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. अचेत अवस्था में परिजनों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल में लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ हरेंद्र प्रसाद के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया और वे शव को लेकर बिना पोस्टमार्टम कराए छपरा सदर अस्पताल से चले गए.
उस दौरान उसे पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी गई, ताकि सरकारी अनुदान का लाभ उसे मिल सके. लेकिन परिवार वाले इस बात को नहीं समझ सके. मृत बच्ची छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महुआ टोला निवासी योगेंद्र राय की 10 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी बताई गई है.
इस मामले में मृत बच्ची के पिता योगेंद्र राय ने बताया कि वह उनकी प्यारी और इकलौती बेटी थी. पैसे के लिए वह उसका पेट नहीं चिररवाएंगे. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक वे बच्ची के शव को बाइक पर ही रख कर लेकर चले गए.