CHHAPRA DESK – छपरा प्रमंडल-दो ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता को हथियार के बल पर किडनैप कर उसे घर में नजरबंद कर मारपीट करने के मामले में सारण एसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह एवं उनके दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस मामले में अभियंता के बयान पर तीनों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह प्राथमिकी छपरा प्रमंडल 2 के ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता हिमांशु शेखर प्रसाद के द्वारा दर्ज कराई गई है. उनके द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि एक कांट्रेक्ट का बिल पास कराने को लेकर अजय सिंह, उनके भाई राजीव सिंह एवं संजीव सिंह के द्वारा उसे हथियार के बल पर किडनैप करने के बाद उनके द्वारा अपने घर में उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था और उनके साथ मारपीट की गई. इस बात की सूचना उस अभियंता के सहयोगियों के द्वारा सारण एसपी संतोष कुमार को फोन पर दी गई. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी एवं मुफस्सिल थाना पुलिस ने अजय सिंह के आवास पर छापेमारी कर अभियंता हिमांशु शेखर को उनके घर से मुक्त कराया.
वहीं मौके से करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह उनके भाई राजीव सिंह एवं संजीव सिंह तीनों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अपहृत अभियंता हिमांशु के बयान पर तीनों के खिलाफ हथियार के बल पर किडनैप कर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.