CHHAPRA DESK – इंटरनेशनल क्युकूशीनकाई कराटे डो युनियन सारण इकाई तथा एबीएमए क्लब द्वारा संयुक्त रूप से कराटे बेल्ट ग्रेडिंग (टेस्ट) का आयोजन किया गया. शहर के एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी स्कूल परिसर में आयोजित ग्रेडिंग में क्लब के करीब 20 से ज्यादा बच्चों हिस्सा लिया. करीब 2 घंटे तक चले ग्रेडिंग में एशोसिएशन के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी सह चिफ इंस्ट्रक्टर सेंसई दीपक कुमार के निर्देशन में प्रतिभागी बच्चों ने अपने कराटे कौशल का प्रदर्शन किया.
ग्रेडिंग के दौरान बच्चों के किक,पंच, कुमिते (फाइट) काता (सिक्वेंस मुवमेंट) के साथ ही बैक व फ्रंट क्रॉलिंग, रॉलिंग, स्टेमिना, सहनशक्ति के साथ ही उनके शारीरिक व मानसिक मजबूती की विभिन्न स्तरों पर जाँच की गई. पूरे ग्रेडिंग में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत मयंक कुमार, तृषा सिंह, सजल, रूद्र प्रियदर्शी तथा रिशिमा को डबल प्रमोशन देते हुए सीधे व्हाइट बेल्ट से सीधे रेड बेल्ट में प्रमोशन दिया गया. इसके साथ ही है मयंक लाठी को ऑरेंज से रेड बेल्ट, प्रीसा सिंह राठौड़ को रेड से यलो बेल्ट में प्रमोशन दिया गया.
इसके अलावा लकी, रिद्धिमा, रेयांश,समग्र, समर्थ, रजा, अर्पिता, आर्यन, समृद्धी, निशांत, वीर को व्हाइट से ऑरेंज बेल्ट में प्रमोशन दिया गया. इस दौरान प्रतिभागी बच्चों ने अलग -अलग पिरामिड बनाकर,तथा एक-दूसरे के पेट पर दौड़ कर अपनी शक्ति व संतुलन का प्रदर्शन किया. सफल प्रतिभागियों को स्कूल के निदेशक व सेंस ई दीपक कुमार द्वारा बेल्ट,मेडल वह ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सेंसई अनिल कार्की ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब इंस्ट्रक्टर एसके तिवारी, सुधीर कुमार, उपेन्द्र कुमार, नीतीश, वसु आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.