PATNA DESK – बांका के करोड़पति विद्युत कार्यपालक अभियंता को विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने गुरुवार की सुबह ही बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी प्रारंभ की. इस संबंध में विशेष निगरानी इकाई, पटना के द्वारा इसकी जानकारी दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव कुमार गुप्ता ने अपने 8 साल की नौकरी में सरकारी कार्य से वेतन के रूप में लगभग 66 लाख रूपए प्राप्त किए हैं, जबकि कुल चल-अचल सम्पत्ति की बरामदगी लगभग 07 करोड़ रुपए की हुई है, जिसमें कि 15 लाख रुपए की एक कार, 40 लाख रुपए नकद, 30 लाख का गोदाम और पूर्व भूमि सम्बंधी भू-खण्ड शामिल है. बता दें कि उनकी नियुक्ति वर्ष 2014 में विद्युत सहायक अभियंता के पद पर हुई थी.
उन पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने गलत तरीके से अकूत सम्पत्ति अर्जित की है, जो कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य ज्ञात स्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है. इसी आरोप पर उन पर कुल 1,03,89,713 रुपया गैरकानूनी और नाजायज ढंग से संपत्ति अर्जित करने के कारण मामला दर्ज किया गया है.