CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से रंगबाज शमशेर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. जिसके बाद मांझी थाना पुलिस ने उस रंगबाज को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शमशेर के द्वारा कलान बाजार पर सरे बाजार कट्टा लहराकर लोगों को धमकाया जा रहा था. जिसमें उसके द्वारा कहा जा रहा था कि कलान बाजार पर कोई गुंडा गा…. नहीं हिलाएगा.
कलान बाजार पर सिर्फ उसकी ही गुंडागर्दी चलेगी. उस युवक का वीडियो वायरल होने के बाद मांझी थाना पुलिस ने उसे कट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया है. समाचार प्रेषण तक पुलिस गिरफ्तार युवक को जेल भेजे जाने की कार्रवाई में जुटी हुई थी. गिरफ्तार युवक मांझी थाना क्षेत्र के कलान गांव निवासी मोहम्मद हुसैन का पुत्र शमशेर अली बताया जाता है. मालूम हो कि सोमवार की शाम कलान बाजार पर आरोपी शमशेर अली द्वारा कट्टा लहराकर लोगो को धमकाने का एक वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर पुलिस ने मंगलवार को कट्टा समेत उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. बताते चलें कि मांझी में 1 सप्ताह के अंदर यह दूसरा वीडियो वायरल हुआ है. पहले वीडियो में गुरु अफजल के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ कट्टे से केक काटा गया था. लेकिन पुलिस ने उसे मैनेज करते हुए असली कट्टे की जगह एयर गन बताकर उसे छोड़ दिया जो कि कहीं ना कहीं खाकी वर्दी पर एक सवाल है. और तो और जिला प्रशासन और राजनेता भी इस पर मूकदर्शक बने हुए हैं.