कल होनी थी पुत्री की विदाई ; आज निकल गई घर से पिता की अर्थी

कल होनी थी पुत्री की विदाई ; आज निकल गई घर से पिता की अर्थी

CHHAPRA DESK – पुत्री का बुधवार को यानि कल विदाई होनी थी. घर मे ख़ुशी का मौहाल था. बेटी की विदाई बड़ी धूमधाम से करने के लिए घर पर मिठाई बनाने की तैयारी चल रही थी. उसके पिता साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर घर जा रहे थे. उसी बीच रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. घटना छपरा-मशरक मुख्य पथ पर नगरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप घटी, जहां सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

दुर्घटना के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायल को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद मुख्य पथ को खाली करा कर यातायात चालू कराया गया.

मृतक खैरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मण साह के पुत्र दया साह बताये गये हैं. जबकि घायल 50 वर्षीय मो समीम उर्फ मुला मिस्त्री बताये गये है. घटना के विषय में बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति नगरा से बाइक पर सिलेंडर लेकर घर जा रहे थे. तभी, पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें दया साह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

उधर मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही पत्नी मीना देवी समेत अन्य का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री के साथ मजदूरी का काम करते थे और परिवार का पालन-पोषन करते थे. उनके मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बताते चलें कि उनकी पुत्री का बुधवार को यानि कल विदाई होनी थी. घर मे ख़ुशी का मौहाल था.

बेटी की विदाई बड़ी धूमधाम से करने के लिए घर पर मिठाई बनाने की तैयारी चल रही थी. उसके पिता साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर घर जा रहे थे. उसी बीच रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी के बाद घर में कोहराम मच गया. इस संबंध में ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया कि फर्द बयान दर्ज करने की कार्रवाई किया जा रहा है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़