CHHAPRA DESK- काट कर भाग रहे विषैले सर्प को एक युवक ने लपक कर पकड़ लिया और बोला “भाग जाएगा तो इलाज कैसे होगा. चल मेरे साथ”. सांप काटने के बाद भी उसका डायलॉगबाजी चालू रहा. उसने कहा कि मेरे मरने से पहले तुझे मरना होगा. यह सुनकर लोग ठहाके लगा रहे थे. बता दें कि एक युवक को विषैले सर्प ने डस लिया.
जिसके बाद वह लपक कर उस विषैले सर्प को पकड़ लिया और पकड़कर उसे डिब्बे में बंद कर उसे लेकर सीधे छपरा सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उस युवक के द्वारा पकड़े गये सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. वही सांप के काटने के बाद भी वह युवक डायलॉगबाजी कर रहा था, जो की चर्चा का विषय बन गया. उसने कहा कि “सांप तूने मुझे काट लिया तो मेरे से पहले तुझे मरना होगा और उसे डब्बे में पूरी तरह पैक कर दिया” जिसके बाद सांप शिथिल होने लगा तब अस्पताल कर्मियों के द्वारा डब्बे में सुराख कर दिया गया.
जिससे वह जीवित रह सके. वहीं सर्पदंश के बाद वह युवक अचेत अवस्था में जाने लगा तो उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. उक्त युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अवाड़ी गांव निवासी स्व चंद्र सिंह का 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र सिंह बताया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है और सदर अस्पताल में उपचाररत है लेकिन सर्प वाले डिब्बे को अपने पास रखे हुए है.