Chhapra Desk – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर स्थित संगम स्थल, कालीघाट, पहलेजा घाट एवं हरिहरनाथ मंदिर में जुटने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में स्काउट एवं गाइड पूरी मुस्तैदी से डटे रहे. जिसके कारण गंगा स्नान को जाने वाले एवं हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले भक्तजनों को काफी सहूलियत हुई.
इस दौरान जहां पुरुष को कतारबद्ध करवाने में स्काउट ने तो महिलाओं को कतारबद्ध कराने में गाइड की भूमिका काफी सराहनीय रही. जिसके कारण वहां विधि व्यवस्था संधारण में पुलिस बल को काफी सहयोग मिला. वही इस अवसर पर सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार स्वयं पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ वहां उपस्थित रहे.
बताते चलें कि सोनपुर में अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वहां 200 स्काउट एवं 100 गाइड को कालीघाट, पहलेजा घाट एवं हरिहरनाथ मंदिर परिसर एवं रास्तों में भीड़ नियंत्रण के साथ विधि व्यवस्था बनाए जाने को लेकर 18 नवंबर से 20 नवंबर तक लगाया गया है.