कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर रेलवे सोनपुर-छपरा-सोनपुर के मध्य दो ट्रिप में चलाएगी मेला विशेष गाड़ी 05203/05204 ; देखें समय सारणी

कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर रेलवे सोनपुर-छपरा-सोनपुर के मध्य दो ट्रिप में चलाएगी मेला विशेष गाड़ी 05203/05204 ; देखें समय सारणी

CHHAPRA DESK – रेलवे प्रशासन द्वारा 07 नवम्बर एवं 08 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिये मेला विशेष गाड़ी 05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित गाड़ियों का संचलन दो ट्रिप में किया जायेगा.

मेला विशेष गाड़ी सं 05203 सोनपुर-छपरा सोमवार 07 नवम्बर एवं मंगलवार 08 नवम्बर को सोनपुर से 00:15 बजे प्रस्थान कर परमानंदपुर से 00:27 बजे, नयागांव से 00:35 बजे, शीतलपुर से 00:44 बजे, दिघवारा से 01:10 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 01:16, अवतार नगर से 01:22 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 01:28 बजे, बड़ा गोपाल से 01:35 बजे, डुमरी जौरा से 01:41 बजे, गोल्टेंनगंज से 02:00 बजे, छपरा ग्रामीण से 02:12 बजे, छपरा कचहरी से 02:00 बजे छूटकर 02:30 बजे छपरा जं पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में मेला विशेष गाड़ी सं० 05204 छपरा-सोनपुर सोमवार 07 नवम्बर एवं मंगलवार 08 नवम्बर को छपरा जं से 03:45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 03:55 बजे , छपरा ग्रामीण से 04:22 बजे, गोल्टेंनगंज से 04:55 बजे, डुमरी जुअरा से 05:01 बजे, बड़ा गोपाल से 05:07 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 05:13 बजे, अवतार नगर से 05:19 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 05:25, दिघवारा से 05:35 बजे, शीतलपुर से 05:43 बजे, नया गांव से 05:49 बजे, परमानंदपुर से 05:57 बजे छुटकर 06:10 बजे सोनपुर पहुंचेगी.
इस गाड़ी की के सभी कोच साधारण श्रेणी के होंगे और इस गाड़ी में यात्रियों को कोविड -19 के नियमों का पालन करना होगा.

Loading

E-paper