कार्बाइन व भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार ; मेरी घर से कार्बाइन की हुई थी बरामदगी

कार्बाइन व भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार ; मेरी घर से कार्बाइन की हुई थी बरामदगी

SAMASTIPUR DESK – समस्तीपुर के विभूतिपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने थाना क्षेत्र के पकाही गांव वैद्यनाथ महतो के घर छापेमारी कर एक देसी कार्बाइन के अलावा दो देसी कट्टा और भारी मात्रा में गोली बरामद किया है. उस दौरान पुलिस ने मौके से बैजनाथ महतो के अलावा राम उदय महतो और रामलाल महतो को भी गिरफ्तार किया है. एसपी विनय तिवारी ने विभूतिपुर थाना पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पकाही गांव में बैजनाथ महतो के यहां भारी मात्रा में हथियार रखा गया है.

सूचना के आधार पर बैजनाथ महतो को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि बैजनाथ महतो ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि राम उदय एवं उसके भाई रामलाल महतो द्वारा अपने घर में छुपा कर हथियार रखा गया है. जिसके बाद राम उदय और रामलाल महतो के यहां छापेमारी की गई तो उनके घर से एक कार्बाइन, 9 एमएम की 18 गोली एक कार्बाइन का मैगजीन एक कट्टा एक खाली चार्जर एवं 7.64 एमएम की पांच गोली बरामद हुआ. छापेमारी के दौरान डीएसपी शिवम कुमार के अलावा थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल दरोगा नवीन कुमार, प्रियंका कुमारी आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि सभी को पुरस्कृत किया जाएगा.

जनवरी में बैजनाथ महतो की पत्नी हुई थी गिरफ्तार, घर से मिला था कार्बाइन

एसपी ने बताया कि गत जनवरी महीने में पुलिस ने बैजनाथ महतो के घर छापेमारी की थी. उस दौरान बैजनाथ महतो तो फरार हो गया था लेकिन उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था. उस समय भी बैजनाथ महतो के घर से एक कार्बाइन की बरामदगी की गई थी. पुलिस को सूचना मिली कि बैजनाथ घर पर आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर छापेमारी की. बैजनाथ की निशानदेही पर रामदेव रामलाल को भी पकड़ा गया. जिसके यहां से भी हथियार बरामद किए गए.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़