Chhapra Desk – छपरा से आसनसोल जाने के क्रम में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत कार हादसे में हो गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतकों में छपरा जिले के लहलादपुर थाना अंतर्गत बसहीं गांव निवासी 55 वर्षीय शकील अख्तर, उनकी पत्नी 50 वर्षीय रबीउन निशा, बड़ा पुत्र 27 वर्षीय वसीम अकरम, वसीम की पत्नी 25 वर्षीय गुड़िया खातून तथा वसीम का चार वर्षीय पुत्र चीकू शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बसहीं निवासी शकील के परिवार के 5 लोग रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे.
इसी दरम्यान जैसे ही वाहन गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड कालाडीह मोड़ पुलिया के पास पहुंचे वैसे ही वाहन अनियंत्रित हो गया और कार सीधे खाई में जा गिरी. जिसके कारण मासूम समेत पांच लोगों की मौत मौके पर हो गई. बताया जाता है वाहन की गति तेज होने का कारण ये घटना घटी है. हालांकि परिजनों ने कुहासा होने के कारण घटना होने की बात बताई है.
शकील अख्तर के परिवार के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ
मंगलवार का दिन शकील अख्तर के परिवार के लिए अमंगल साबित हुआ. घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा है. लोग शव के आने की इंतजार में है. परिजनों ने बताया कि शव बुधवार को यहां पहुंचेगा. फिर मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सभी को मिट्टी दी जाएगी. एक साथ एक ही परिवार से पांच जनों की शव को दफनाए जाने की हृदय विदारक घटना से लोग आहत है.