CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में सर्प एक व्यक्ति का काल बनकर आया और बेड पर चढ़कर सो रहे व्यक्ति को डस लिया. जिसके बाद उसकी नींद खुली और आननफानन से भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत व्यक्ति स्थानीय लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्व लाली सिंह के 70 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह उर्फ काका बताये जाते है.

मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह अपने घर पर भोजन करने के बाद बरामदे में चौकी पर सोए थे. तभी अचानक एक जहरीला सांप किसी तरह उनके बिस्तर पर चढ़ गया और उन्हें डस लिया. सांप के डसते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद अनान-फानन में परिजनो ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मरीज की गंभीर हालत देख सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनके मौत की खबर मिलते ही परिजनो में चीखपुकार मच गया. पत्नी शारदा देवी का रो-रो कर हाल बेहाल है. पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह उर्फ जई सिंह ने बताया कि मृतक काफी मृदभाषी व व्यवहार कुशल व्यक्ति थे. वे गांव पर ही खेती किसानी का काम कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते थे. वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर गए हैं.

![]()

