किशोरावस्था में ही परिवार के लिए कमाने लगा था वह ; गरीबी में परिवार का वो आसरा भी छिन गया ; सड़क हाद’से में चली गई जा’न

किशोरावस्था में ही परिवार के लिए कमाने लगा था वह ; गरीबी में परिवार का वो आसरा भी छिन गया ; सड़क हाद’से में चली गई जा’न

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत नहर के समीप ईंट लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से एक किशोर की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी सुदीश भगत के 17 वर्षीय पुत्र मुन्ना भगत के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. क्योंकि, मुन्ना घर का चहेता ही नहीं कमाऊ सदस्य भी था.

परिवार तंगी के दौर से गुजर रहा है. परिवार की माली हालत अच्छी नहीं होने के कारण पढ़ाई के साथ-साथ वह भट्ठे पर काम भी करने लगा. जिससे परिवार का खर्च निकल रहा था. आज वह ट्रैक्टर पर बैठकर ईंट पहुंचने के लिए गांव में ही जा रहा था. तभी भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रज्जूपुर गांव स्थित नहर पर चढ़ने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण वह ट्रैक्टर ट्राली से सड़क पर फेंका गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई.

वहीं चालक बच गया और वह भाग निकला. इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार में लगी परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

59
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़