किशोर की उपचार के क्रम में मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने समय हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर कर्मियों को पीटा ; सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

किशोर की उपचार के क्रम में मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने समय हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर कर्मियों को पीटा ; सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK- छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढ़ा ढाला रोड स्थित समय हॉस्पिटल में उपचार के क्रम में किशोर की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और समय हॉस्पिटल के मैनेजर एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद परिजन किशोर के शव को लेकर सड़क पर रख टायर जलाकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. जिसके बाद परिजन वहां घंटों प्रदर्शन करते रहे. मृत बच्चा छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय प्रिंस कुमार बताया गया है.

उसकी मौत का समाचार मिलते हैं परिजनों के साथ दर्जनों आक्रोशित लोगों ने समय हॉस्पिटल के बाहर खड़ी कार, एंबुलेंस, टोटो एवं बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन आक्रोशित लोगों के सामने उनकी एक न चली और परिजन तोड़फोड़ व हंगामा करते रहे. परिजनों का आरोप था कि उक्त हॉस्पिटल के चिकित्सक की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है.

हालांकि परिजनों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट के बाद अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी दुबक गए. ग्रामीणों को समझाने बुझाने में मुफस्सिल थाना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद सदर डीएसपी एमपी सिंह मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इस घटना के बाद अस्पताल की तरफ से बयान देने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी पक्ष के द्वारा थाना को आवेदन नहीं दिया जा सका था. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Loading

Uncategorized