CHHAPRA DESK – सड़क हादसे में एक किशोर की मौत के बाद दिव्यांग बूढ़े बाप के बुढ़ापे का सहारा छिन गया। साथ ही उसके किशोर बेटे की मौत के बाद कमाई का जरिया भी समाप्त हो गया. जिसके कारण घर पर कोहराम मच गया. मृतक कोपा थाना क्षेत्र के मुसहरी मियां पट्टी निवासी सुरेश मांझी का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार मांझी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभिषेक के बड़े भाई की मौत पूर्व में हो चुकी है. जिसके बाद वह अपने दिव्यांग पिता के लिए सहारा साबित हुआ और कमाकर घर का खर्च चलाता था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. गुरुवार को साइकिल से लौटने के क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी घटना में डोरीगंज थाना अंतर्गत बलवन टोला के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत मौके पर हो गई. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला निवासी हरेंद्र राय का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप सड़क मार्ग के घर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.