किसान और शिक्षा दोनों ही समाज के जरूरी अंग है ; राज्यपाल अर्लेकर

किसान और शिक्षा दोनों ही समाज के जरूरी अंग है ; राज्यपाल अर्लेकर

CHHAPRA DESK – किसान और शिक्षा दोनों ही समाज की जरूरी अंग है और दोनों का विकास होना जरूरी है. तभी समाज, जिला, राज्य और देश का विकास होगा. उक्त बातें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सारण जिला के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत हरपुर शिवालय किशुनपुर धरान के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही. अवसर था वहां पर किसान सम्मान भवन के उद्घाटन का. जिसको लेकर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज छपरा के जलालपुर पहुंचे थे.

जहां राज्यपाल का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसने की आमदनी जरूर बढ़नी चाहिए. इसके लिए प्रधानमंत्री सदैव प्रयत्नशील है. इसके लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति किसान के साथ खड़ा हो. वहीं बिहार के बदहाल शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए राज्यपाल ने सभी को मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता और धन्यवाद ज्ञापन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 से अधिक लोगों को सम्मानित भी किया गया.

कार्यक्रम के समापन पर सांसद संसद सिग्रीवाल ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि बिहार के राज्यपाल ने आकर किसान सम्मान भवन का उद्घाटन किया और अपने हाथों से वैसे लोगों को सम्मानित भी किया, जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विशेष कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर गांव में प्रसव कराने वाली महिलाओं एवं शमशान घाट पर मुखाग्नि देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाजपा सैनिक पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Loading

57
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़