“किसी दूसरी लड़की से बात करोगे तो अच्छा नहीं होगा” ; प्यार में तकरार के बाद चाकू घोंपवाया, गंभीर

“किसी दूसरी लड़की से बात करोगे तो अच्छा नहीं होगा” ; प्यार में तकरार के बाद चाकू घोंपवाया, गंभीर

CHHAPRA DESK – प्यार में तकरार और चाकूबाजी की घटना छपरा जिले में आम हो गई हैं. ऐसा ही एक मामला छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत रसीदपुर गांव में घटित हुई है. जहां, स्थानीय निवासी वीरेंद्र महतो के 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया है. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. फिलहाल युवक अचेत अवस्था में है. सदर अस्पताल में जख्मी युवक की मां ने बताया कि 1 जनवरी को वह गांव स्थित चंवर में पिकनिक मनाने गया था, जहां उनके गांव की एक लड़की उसके पास पहुंची और बोली कि तुम दूसरी लड़की से क्यों बात करते हो. जिसके बाद उसके बेटे राहुल और उस लड़की में तकरार हो गई और उसके बेटे ने उसे धक्का दे दिया जिससे बात बढ़ गई.

जिसके बाद वह लड़की घर जाकर अपनी मां से शिकायत की जिसके बाद उसकी मां उनके घर उलाहना देकर पहुंची थी. उसी घटना को लेकर गांव के ही 2 युवकों के द्वारा आज मंगलवार को अचानक उसे घर से बुलाकर ले गया जाया गया और रास्ते में उसे चाकू घोंप दिया गया. जिससे चिल्लाते हुए वह घर पहुंचा और उनके द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

Loading

Crime E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़