कु’ख्यात रियाज अंसारी को दो थानों की पुलिस ने संयुक्त छा’पेमारी में द’बोचा ; ढूंढ रही थी कई थानों की पुलिस

कु’ख्यात रियाज अंसारी को दो थानों की पुलिस ने संयुक्त छा’पेमारी में द’बोचा ; ढूंढ रही थी कई थानों की पुलिस

CHHAPRA DESK – लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी रियाज अंसारी को पुलिस ने छापेमारी कर दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधी बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ गांव निवासी बताया गया है. जिसके खिलाफ बनियापुर, गौरा, मढौरा, खैरा आदि कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कुख्यात रियाज अंसारी बनियापुर किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है. जिसके बाद गौरा ओपी एवं बनियापुर थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर विशेष जानकारी हासिल की जा रही है.

 

जिसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा. एसपी ने बताया कि वारंटी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. वही सभी थाना अध्यक्ष को विशेष निर्देश दिया गया है कि त्वरित कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए. इसके लिए लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियां की जा रही है.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़