कुशवाहा अधिकार आंदोलन समिति के 3 सदस्यों को प्रचार प्रसार के दौरान चाकू घोंप किया जख्मी ; अस्पताल में भर्ती

कुशवाहा अधिकार आंदोलन समिति के 3 सदस्यों को प्रचार प्रसार के दौरान चाकू घोंप किया जख्मी ; अस्पताल में भर्ती

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत साधपुर गांव में दो पक्षों के विवाद में तीन युवकों को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जख्मी युवको में दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार सिंह,

 

कोपा थाना क्षेत्र के देवरिया धेनुकी गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार सिंह एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के में मेथवलिया गांव निवासी मिथिलेश सिंह का 15 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमंत कुमार सहित जख्मी युवक कुशवाहा अधिकार आंदोलन समिति के सदस्य हैं. जिनके द्वारा आगामी 9 अप्रैल को छपरा में आयोजित सम्मेलन को लेकर गांव गांव में प्रचार प्रसार कर समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा था.

उसी बीच कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव में स्थानीय कुछ युवकों के द्वारा उनके साथ मारपीट करने के बाद तीनों को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में जख्मी युवको के बयान पर आधा दर्जन नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़