GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला पुलिस ने जादोपुर थाना अंतर्गत एक युवक की गला रेतकर हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है सोशल मीडिया के माध्यम से हत्या कर फेंके गए युवक के शव की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के संपूर्ण नगर थाना के सुमेर नगर गांव निवासी रामाशंकर प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई.
उसका शव जादोपुर थाना क्षेत्र के मुस्मात टोला छठ घाट के पुरब पक्की सड़क के किनारे खेत में 13 मई को बरामद किया गया था. छानबीन के क्रम में ज्ञात हुआ कि वह 12 मई से लापता था. सूचना के सत्यापन के क्रम में उक्त लड़का का तस्वीर भी प्राप्त हुआ. अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आया कि विशाल कुमार पिता रामा शंकर प्रसाद ग्राम सुमेर नगर थाना संपूर्णा नगर जिला लखीमपुर खीरी( उत्तर प्रदेश) गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना जादोपुर दुखहरण गांव के निधि कुमारी पिता हरदोल पंडित के साथ जीली एप पर वीडियो बनाता था.
उसी क्रम में दोनों का संपर्क हुआ और संपर्क धीरे धीरे प्यार में बदल गया तथा दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. आज से करीब 2 माह पूर्व लड़की अपने घर से भागकर लड़का के साथ दिल्ली चली गई थी. तकरीबन दो माह लड़के के पास रहने के बाद अपने घर जादोपुर दुखहरण आई व अपने प्रेम प्रसंग की बात अपने घर वालों को बताई. यह बात लड़की के भाई गौतम कुमार को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसे लगा कि मेरे गांव में मेरा इज्जत चला गया तथा बदले की भावना से ग्रसित होकर वह विशाल कुमार को मारने की योजना बनाने लगा.
दिनांक 12 मई को विशाल कुमार अपने बहन निधि कुमारी का विवाह थावे मंदिर में कराने के बहाने गोपालगंज बुलाया गया तथा गोपालगंज के बंजारी मोड़ पर विशाल कुमार से मिला. कुछ समय बाद गौतम का दोस्त रंजीत कुमार स्कूटी से बंजारी मोड़ पहुंचा और तीनों एक स्कूटी पर बैठकर एनएच 28 के रास्ते एकडेरवा जादोपूर होते हुए बराई पट्टी मस्तान के टोला स्थिर घटनास्थल पर पहुंचे.
गौतम कुमार अपने साथ लाए गमछे से विशाल के गले में फंसा लगा दिया और जमीन पर पटक उसके सीने पर बैठ गया. जिसके बाद उसका गला रेत डाला. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. उसके बाद मृतक के पॉकेट से पर्स व मोबाइल व बैग लेकर वहां से भाग निकले. रास्ते में गंडक नदी में सारा सामान फेंक कर एक चापाकल पर दोनों ने हाथ पैर धो ली और अपने-अपने घर चले गए.