CHHAPRA DESK – देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताबदियारा पहुंचे. जहां उनके द्वारा जेपी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. जिसके बाद वह सीधे मंच पर पहुंचे, जहां उनके द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरयू और गंगा के मिलन, बिहार और यूपी के मिलन स्थान पर जयप्रकाश नारायण का जन्म हुआ. उनका जीवन एक विशेष प्रकार का था.
क्रांति के पथ पर चलकर आजादी के लिए उन्होंने सपने देखे और क्रांति के पद पर भी चले. साथ ही आजादी के लिए वह गांधी के पथ पर भी चले और आजादी मिलने पर जब सत्ता का सुख प्राप्त करने का समय आया तो एक सन्यासी की तरह विनोबा भावे के साथ निकल पड़े. उनका पूरा जीवन भूमिहीनों, गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए समर्पित रहा. उन्होंने समाजवाद, सर्वोदय तथा जाति विहीन समाज की कल्पना को लेकर कार्य किया. वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सिताब दियारा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जयप्रकाश नारायण के जीवन वृत्त एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.
जबकि राजनीतिक चुटकी लेते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश आज उसी की गोद में बैठे हैं जिसे जेल भिजवाने के लिए वह हर प्रयास कर चुके हैं. इस मौके पर छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, बलिया सांसद सह प्रभा ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त सहित अनेक दिग्गज नेता मौजूद रहे.