Gaya Desk – गया केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे गुरुग्राम मैक्स अस्पताल में इमारत हादसे में घायल सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी एके श्रीवास्तव को देखने पहुंचे और उनका हालचाल जाना. डॉक्टर से उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री चौबे को डॉक्टरों ने बताया कि वे खतरे से बाहर हैं। फिलहाल निगरानी के लिए पर उन्हें आईसीयू में रखा गया है. इस हादसे में एमडी श्रीवास्तव की पत्नी का दुखद निधन हो गया था.
केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल से बातचीत कर बचाव दल व प्रशासन की तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया है. इस घटना के बाद हरियाणा सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. श्रीवास्तव मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। देर रात खबर मिलने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे के सहयोगी लगातार हरियाणा राज्य व गुरुग्राम प्रशासन के संपर्क में थे. सीडब्ल्यूसी उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध है.
साभार : धीरज गुप्ता