केन्द्रीय वित्त मंत्री ने परिवार संग गया पहुंच अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किया पिंडदान व तर्पण

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने परिवार संग गया पहुंच अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किया पिंडदान व तर्पण

GAYA DESK – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने परिवार के साथ पहली बार गया पहुंची. उन्होंने विष्णुपद प्रसिद्ध देवघाट पर आज सुबह परिवार के सदस्यों के साथ अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान व तर्पण किया. करीब 20 मिनट तक चले पिंडदान के बाद उन्होंने फल्गु नदी में तर्पण किया. जिसके बाद निर्मला सीतारमण ने विष्णुपद मंदिर में जाकर अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की है. उस दौरान आम लोगों और मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाया गया था.

केंद्रीय वित्त मंत्री कल देर शाम गया सर्किट हाउस पहुंची थी, जहां भाजपा प्रवक्ता योगेश कुमार, जिलाअध्यक्ष धनराज शर्मा, मंत्री संतोष ठाकुर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सुबह में पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य सह पत्रकार गुप्ता से भेट की. वही विष्णुपद के पास पिंडदान व तर्पण किया और विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की. वही इसके बाद महाबोधि मंदिर में जाकर भगवान बुद्ध के दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगी.

निर्मला सीतारमण को पिंडदान का कर्मकांड गयापाल पंडा दीपू भैया के द्वारा संपन्न कराया गया. गयापाल पंडा दीपू भैया ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने माता पिता के साथ गया पहुंची. उन्होंने अपने पूर्वजों का पिंडदान देवघाट पर किया है.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

E-paper