Gaya Desk – गया नेहरू युवा केंद्र, गया के द्वारा “कैच द रेन” विषय पर वेबिनार का पांचवा सत्र आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी अंजनी कुमार ने किया है. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला युवा अधिकारी ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वेबिनार में प्रशिक्षकों द्वारा बताए जाने वाले तरीको पर ध्यान देने और दैनिक जीवन में उपयोग में लाने की बात कही. प्रशिक्षक के रूप में पर्यावरण अधिकारी, यूएनडीपी के कुमार दीपक के द्वारा गया के युवाओं को कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार दीपक ने अपने प्रस्तुति के माध्यम से विभिन्न उपयोगी जानकारी युवाओं से साझा की तथा वर्षा जल संचयन को एक जिम्मेवारी के रूप में स्वीकार कर अपने भविष्य को सुरक्षित करने की बात कही. उनहोंने इस विषय पर अपनी बात रखते हुए गया जिले में जल संबंधित हो रहे समस्याओं को रखते हुए उससे निज़ात पाने के उपायों से युवाओं को अवगत करवाया. इसके साथ ही साथ युवाओं को ये संदेश दिया है कि इस आंदोलन को युवा जनांदोलन में परिवर्तित कर जल भूगर्व को संरक्षित करें जब युवा ऐसी गंभीर समस्यायों के प्रति जागरूक और सचेत हो जायेंगे, तब हम अपने पर्यावरण और प्रकृति रूपी तिजोरी को सुरक्षित कर सकते हैं.
इस कार्यक्रम में उपस्थित लेखा एवं कार्यक्रम सहायक एसके तिवारी ने भी वर्षा जल संचयन पर अपनी बात रखी. इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और उन्होंने अपने-अपने प्रखंड की समस्या और और चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में प्रशिक्षक से बात विचार किया.
साभार – धीरज गुप्ता