SAMSTIPUR DESK – बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत कोर्ट परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन अपराधी हथियार निकाल कर फायरिंग करना शुरू कर दिए. आश्चर्य की बात यह है कि उस दौरान पुलिस भी आम लोगों की तरह मूकदर्शक बनी रही और अपराधी दो कैदियों को गोली मारकर फायरिंग करते हुए भाग निकले. अंधाधुंध फायरिंग के दौरान पेशी के लिए लाए गए दो कैदी जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी विनय तिवारी के साथ सदर डीएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. एसपी ने बताया कि इस घटना के पीछे शराब तस्करी का कारण हो सकता है. पुलिस की टीम सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. बता दें कि शराब मामले में जेल में बंद कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को गोली लगी है. कैदी प्रभात चौधरी को दो गोली लगी है, एक कंधे पर दूसरी जांघ में. बताया जा रहा है कि प्रभात चौधरी को पेशी के लिए कोर्ट के मुख्य भवन की ओर ले जाया जा रहा था. तभी तीन लोगों ने उसपर गोलियां चलानी शुरू कर दी. घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग करने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गये.