खनन विभाग के निदेशक ने  खनन टास्क फोर्स के साथ सारण में की छापेमारी ; लगातार शिकायतों के बाद पहुंचे थे छपरा

खनन विभाग के निदेशक ने खनन टास्क फोर्स के साथ सारण में की छापेमारी ; लगातार शिकायतों के बाद पहुंचे थे छपरा

CHHAPRA DESK – सारण जिले में लाल बालू के खनन, भंडारण एवं ढुलाई की लगातार शिकायतों के बाद खनन विभाग के निदेशक गोपाल मीणा ने जब्त दावा रहित लाल बालू भंडारण की जांच किया. अनुमंडलीय खनन टास्क फोर्स ने अवैध बालू भंडारण एवं बिक्री को लेकर विशेष छापामारी अभियान चलाया. अभियान के दरम्यान अवतारनगर एवं दिघवारा थाना के सीमापर अवस्तित मथुरापुर गंगा घाट पर नाव से उतार कर स्टॉक किये गए बालू भंडार को जब्त किया. वही दिघवारा थाना के नवल टोला में भी एक स्टॉक को जब्त किया. नवल टोला गांव मानुपुर एन एच 19 के किनारे दावा रहित जब्त बालू को भी टास्क फोर्स ने जब्त कर कानूनी करवाई किया. बता दें कि शक्ति शांति विद्यालय के पास जब्त दावा रहित बालू लेकर खनन विभाग के निदेशक के यहां शिकायत की गई थी. निदेशक के जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने विस्तार पूर्व अपना शिकायत को बताया.

साथ ही पूर्व में दिए गए आवेदन के संदर्भ में भी जानकारी दिया. निदेशक के जांच के समय मुख्य रूप से निदेशक खान एवं भूतत्व विभाग गोपाल मीणा अपर समाहर्ता डॉ गगन कुमार तथा खनन टास्क फोर्स में मुख्य रूप से जिला खनिज विकास अधिकारी सन्तोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, ए एस पी अंजनी कुमार, मोटर यान निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिह, दिघवारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अंचल अधिक्कारी प्रवीण कुमार, खनन निरीक्षक सह सक्षम पदाधिकारी अजित कुमार, शिव चन्द्र प्रसाद, अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र राम राजस्व कर्मचारी जगमोहन भारती के साथ सैकड़ो पुलिस कर्मी मौजूद थे.

बज्र वाहन के साथ ही सैकड़ो पुलिस थे मौजूद

पूर्व में छापेमारी के समय हुई परेशानी को देखते हुए प्रसासन पूर्ण रूप से मुस्तैद था और छापेमारी के समय बज्र वाहन के साथ सैकड़ो पुलिस कर्मी मौजूद थे. वहीं टास्क फोर्स की छापेमारी के दौरान रिलांयस पम्प के समय सड़क के किनारे खड़े एक ओवर लोड ट्रक को भी जब्त किया गया है. वही नवलटोला में बालू के जब्ती के दरम्यान एक व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं खनन टास्क फोर्स की इस करवाई से अवैध रूप से नाव से बालू कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है.

Loading

E-paper प्रशासन